Pages

हरिवंशराय बच्चन की दो कविताएं : 1. कोई पार नदी के गाता 2. अग्निपथ

कोई पार नदी के गाता!

भंग निशा की नीरवता कर, इस देहाती गाने का स्वर,
ककड़ी के खेतों से उठकर,आता जमुना पर लहराता!
कोई पार नदी के गाता!

होंगे भाई-बंधु निकट ही, कभी सोचते होंगे यह भी,
इस तट पर भी बैठा कोई, उसकी तानों से सुख पाता!
कोई पार नदी के गाता!

आज न जाने क्यों होता मन, सुनकर यह एकाकी गायन,
सदा इसे मैं सुनता रहता, सदा इसे यह गाता जाता!
कोई पार नदी के गाता!
------------------------------------------------------------------

अग्निपथ

वृक्ष हों भले खड़े, हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी, माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।

तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।

यह महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है,
अश्रु स्वेद रक्त से, लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
------------------------------------------------------------------
इन कविताओं का विडियो देखें :
------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment