Pages

IPC Section 510

यह धारा आईपीसी में सबसे कम सजा और जुर्माने वाली सजा है। इसके अंतर्गत :
1. यदि कोई व्यक्ति नशा करके किसी को मानसिक या शारीरिक रूप से परेशान करता है, या 
2. ऐसे स्थान पर प्रवेश करता है जहां नशा करके प्रवेश करना वर्जित हो, तो यह अपराध माना जाता है।

आमतौर पर "नशा" शब्द जब आता है तो हम अधिकतर "शराब" का नशा ही समझते हैं और मानते भी हैं। यहां, इस धारा मे, नशा शब्द से तात्पर्य है प्रत्येक प्रकार का नशा। शराब के अलावा भांग, गांजा, चरस, हेरोइन या अन्य प्रकार के सभी मादक पदार्थों का सेवन "नशा" शब्द के अंतर्गत आते हैं।

धारा 511 के तहत सजा :
इस धारा के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसे 24 घंटे का साधारण कारावास या दस रुपए का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

धारा 511 के अंतर्गत गिरफ्तारी और जमानत :
यह जमानतीय अपराध है और पुलिस थाने से ही जमानत करवाने का प्रावधान है।
यह 'असंज्ञेय' अपराध की श्रेणी में आता है, अतः पुलिस अपराधी को कोर्ट के आदेश के बिना गिरफ्तार नही कर सकती।

यह भी पढ़ें :