अस्वीकरण : यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के लिये है। निवेश करने से पूर्व कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाये गये ब्रोशर को अच्छे से पढ़ें। किसी भी प्रकार की लाभ - हानि का उत्तरदायित्व लेखक का नही है। स्वविवेक से निवेश करें।
वर्तमान में विविध प्रकार के म्यूचुअल फंड उपलब्ध है और सबके पास विविध प्रकार की निवेश योजनाएं उपलब्ध हैं। निवेशक को निश्चित करना होता है कि किस फंड में कितना रिस्क है किस मे निवेश करना है। यहां प्रस्तुत हैं अनेक प्रकार के म्युचुअल फंड्स..
ग्रोथ फंड :
इस फंड में शेअर की कीमत में वृद्धी का लाभ मिलता है और यह फंड केवल अधिक ग्रोथ देनेवाली कंपनी के शेयर में लगाया जाता है। यदि यह कंपनी डिविडेंट नहीं देती है तो भी ठीक है।
इन्कम फंड :
इस म्यूचुअल फंड में निवेश किया तो अनुमानतः 12 से 15 प्रतिशत लाभ मिलता है और यह लाभ सामान्यत: निवेश के प्रथम वर्ष से ही आरम्भ हो जाता है। इस प्रकार के कुछ म्यूचुअल फंड वर्ष में तीन चार बार डिविडेंट देते है। इस फंड में धोखा कम है।
मनी मार्केट फंड – लिक्विड फंड :
इस फंड में रिस्क कम होती है लेकिन दुसरे फंड के मुकाबले इसमें लाभ कम होता है। इसका एवरेज इन्कम रेट बैंक के फिक्स डिपोजिट से थोड़ा अधिक है।
गिल्ट फंड :
अगर निवेशक को थोड़ा भी रिस्क न लेते हुए निवेश करना है तो इसमें पैसा लगाते है। क्योंकि यह फंड सिर्फ सरकारी सिक्योरिटीज में पैसे लगाता है।
इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम :
जिस व्यक्ति की वार्षिक आय ज्यादा है, उनके लिए यह योजना बहत लाभदायक है क्योंकि उसका लॉकिंग समय तीन वर्ष का है। अगर आपने किसी कारण से उसके युनिट्स की बिक्री जल्दी की है तो उनको आयकर का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपको निवेश अधिक समय के लिए रखना है तो रख सकते है। इसमें रिस्क का स्तर ऊपर दिए अन्य फंड्स से अधिक है, परन्तु लाभ भी अधिक है। इसका लाभ लगभग 22 से 28 प्रतिशत होता है।
इंडेक्स फंड :
इस फंड में लाभ-हानि इंडेक्स पर आधारित होता है। परन्तु जो निवेशक खतरा उठाने के लिए तैयार है, उनके लिए यह फंड एकदम वरदान स्वरूप है। जैसे ही इस फंड में इंडेक्स स्थिर होता है तब लाभ का स्तर एकदम कम हो जाता है।
------------------------------------------------------------------
अन्य रोचक प्रश्न :
----------------------------------------------------------------------------
● स्त्रियों के लिये 'त्रियाचरित्र' शब्द का प्रयोग क्यों किया जाता है?
● स्त्रियों के लिये 'त्रियाचरित्र' शब्द का प्रयोग क्यों किया जाता है?
----------------------------------------------------------------------------
● सूमो पहलवान क्या खाते हैं?
● सूमो पहलवान क्या खाते हैं?
----------------------------------------------------------------------------
● कर्फ्यू और लॉकडाउन में क्या अन्तर है?
● कर्फ्यू और लॉकडाउन में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● विश्व की सबसे रहस्यमयी किताब जिसे आज तक कोई नही पढ़ पाया!
● विश्व की सबसे रहस्यमयी किताब जिसे आज तक कोई नही पढ़ पाया!
----------------------------------------------------------------------------
● ब्रह्म विवाह क्या होता है?
● ब्रह्म विवाह क्या होता है?
----------------------------------------------------------------------------
● बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अन्तर है?
● बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
----------------------------------------------------------------------------
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
----------------------------------------------------------------------------
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------