रविवार की छूट्टी किस व्यक्ति के कारण आरंभ हुई?

आज जो हम रविवार के दिन छुट्टी मनाते है उसका पूरा श्रेय नारायण मेघाजी लोखंडे को जाता है। बात उस समय की है जब हमारे भारत पर अंग्रेजो का शासन था। तब मजदूरो को सप्ताह के सातोंं दिन काम करना पड़ता था। इससे कोई भी मजदूर अपने परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाता था और आवश्यकता के अनुरुप अपने शरीर को आराम भी नहीं दे पाता था। श्री लोखंडे ब्रिटिश शासन के समय मजदूरो के नेता थे। उन्होंने ब्रिटिश सरकार के सामने मजदूरो की समस्या को रखा और सप्ताह के एक दिन छुट्टी रखने का निवेदन किया। लेकिन ब्रिटिश सरकार ने नारायण मेघाजी लोखंडे के इस निवेदन को ठुकरा दिया। ब्रिटिश सरकार द्वारा लिया गया ये निर्णय नारायण मेघाजी लोखंडे को पसंद नहीं आया और उन्होंने मजदूरो के साथ मिलकर इसका खूब विरोध प्रदर्शन किया।
अंतत: नारायण मेघाजी लोखंडे और मजदूरो का संघर्ष 7 साल बाद रंग लाया और ब्रिटिश सरकार ने 10 जून 1890 को आदेश जारी किया। इस आदेश के जारी होने के बाद सप्ताह के किसी एक दिन यानि रविवार को छुट्टी होने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही हर दिन दोपहर को आधे घंटे की छुट्टी का आदेश जारी हुआ।
-----------------------------------------------

अन्य रोचक प्रश्न..

● गणपति बप्पा मोरया में 'मोरया' का क्या अर्थ है?
● रेल्वे स्टेशन पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' क्यों लिखा होता है?
● धरती में खोदा गया सबसे गहरा गड्ढा कहां है?
● अमेरिका में घरेलू नौकर रखना इतना मुश्किल क्यों है?
● भगवान को छप्पन भोग क्यों लगाया जाता है?
● भारतीय संसद में 420 नं. की सीट क्यों नही है?
● इंटरनेट का मालिक कौन है और ये हम तक कैसे पहूंचता है?
● हिंदू धर्म में पूजा के कुछ नियम जो कदाचित आपको ज्ञात नही हैं।
● परमाणु बम और प्याज में क्या संबंध है?
● भारतीय रेल के पास इतना इंटरनेट कहां से आता है कि फ्री में बांटता है?
 ऐसा रेस्टोरेंट जिसमें कुछ भी खाईये, बिल नही भरना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment