भारतीय संसद में 420 नं. की सीट क्यों नही है?

भारत की संसद में 420 नम्बर को जगह नहीं है। 550 सदस्यों वाले सदन में किसी को भी 420 नम्बर की सीट आवंटित नहीं की जाती है। 14वीं लोकसभा से ही इस नंबर को आवंटित नहीं किया जाता है।
भारतीय दंड संहिता में जालसाजी व धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाता है। इसलिए एक सदस्य ने इस नम्बर के आवंटन पर आपत्ति जताई कि उनके जैसे सम्मानित व्यक्ति के लिए 420 नम्बर परेशानी की बात है।
इसके बाद लोकसभा सदस्यों को इस नम्बर की सीट का आवंटन न करने के लिए एक नायाब तरीका निकालते हुए 419 के बाद 420 की बजाए 419 - ए नंबर दिया गया है। 
15वीं लोकसभा में सीट आवंटन के दौरान 420वें नंबर पर आने वाले असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता बदरुद्दीन अजमल को 419 नम्बर के बाद आने वाले 420 नम्बर की जगह 419-ए नम्बर दिया गया है।

---------------------------------------------------------------------------

अन्य रोचक जानकारीयां..