नमस्ते और नमस्कार में अर्थ का दृष्टि से भले ही अधिक अंतर नहीं पर प्रयोग में अंतर है । दोनो में नमन का भाव है । लेकिन ते और कार में थोड़ा अंतर है । ते का अर्थ है आप ते जिस आपके अर्थ में प्रयुक्त हुआ है वह माता पिता गुरू या उसके समकक्ष कोई व्यक्ति हो सकता है । वह ईश्वर भी हो सकता है । माता पिता से हम नमस्ते कहते हैं । गुरु या आदरणीय व्यक्ति को नमस्ते कहना चाहिये । अनेक श्लोकों में इसीलिये नमस्ते शब्द का प्रयोग होता है न कि नमस्कार का । होटलों आदि के द्वार पर खड़े दरबान या स्वागतकर्मी नमस्ते शब्द का प्रयोग करते हैं । कार का अर्थ है किसी भाव का होना जैसे स्वीकार का अर्थ है स्व भाव का होना । नमस्कार का प्रयोग अपेक्षाकृत बराबर वाले लोगों के लिये होता है । मित्र , सहयोगी , साथ काम करने वाले और सभा को संबोधित करते समय नमस्कार कहना चाहिये । बहुत से लोगों को एक साथ नमन करना हो ( जैसे सभा में या माइक पर ) तो नमस्ते के स्थान पर नमस्कार कहना चाहिये।
नमस्ते से अर्थ हुआ ' नमः ते ' या ' आपको नमन है ' । चूंकि हिन्दू समाज सभी जीवों में आत्मा का वास मानता है , अतः हमारी संस्कृति में सभी के लिए सम्मान का भाव रहा है । ' नमस्ते ' इसी भाव की अभिव्यक्ति है । ' नमस्कार ' में दूसरों को दिया गया संबोधन हटा कर हाथो के आकर की प्राथमिकता है । अर्थ लगभग सामान है । नमस्ते में संबोधित व्यक्ति को , उसकी दिव्यता को प्राथमिकता दी गयी है । और नमस्कार में स्वयं को , अपने द्वारा दर्शाए गए सम्मान को प्राथमिकता दी गयी है ।
अन्य रोचक प्रश्न -
● हवाई जहाज सफेद रंग की ही क्यों होती है?
● सोमालिया में समोसा प्रतिबंधित क्यों है?
● रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन की घोषणा वाली आवाज किसकी है?
● रेल के सबसे पीछे वाले डिब्बे पर X क्यों लिखा होता है?
● मोबाइल नेटवर्क LTE और VoLTE में क्या अन्तर है?
● मनिंदरजीत सिंह बिट्टा को 'जिंदा शहीद' क्यों कहा जाता है?
● प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के ब्रीफकेस में क्या होता है?
● पोस्टमार्टम रात में क्यों नही किया जाता?
● पटियाला पेग की शुरुआत कैसे हुई और ये इतना प्रसिद्ध क्यों है?
● नमस्ते और नमस्कार में क्या अंतर है?
● तुलसी की पत्तियों को चबाने से मना क्यों किया जाता है?
● जानिये किस देश में है विश्व का सबसे बड़ा वेश्यालय?
● "खा बनिये गुड़ तेरा ही है" -ये कहावत कैसे शुरु हुई?
● किन्नरों की शवयात्रा रात में छुपाकर क्यों निकाली जाती है?
● भारतीय जल्दी बूढ़े क्यों हो जाते हैं?
No comments:
Post a Comment