हमारा देश भी बड़ा रंगीला है। हमारे देश में बहुत ही अद्भुत चीजें हैं। अब रेलवे स्टेशनों को ही ले लीजिए। हमारे यहां विभिन्न राज्यों में अनेकों स्टेशन ऐसे हैं जिनका नाम बड़ा ही विचित्र और हास्यास्पद लगता है। हालांकि इन स्टेशनों के नाम किसने रखे, क्यों रखे, इसके पीछे क्या कहानी है, इस बारे कहीं कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नही है। आइये देखते हैं इन स्टेशनों के नाम-
1. सिंगापुर रेलवे जंक्शन (ओडीशा)
ओडीशा के रायागडा जिले में स्थित सिंगापूर रोड जंक्शन ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां जाने पर आपके मन में सस्ते में विदेश यात्रा का भाव आ सकता है।
2. भैंसा रेलवे स्टेशन (तेलंगाना)
यह रेलवे स्टेशन भारत के तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित है। इस स्टेशन का भ्रमण करके ऐसा खयाल आता है कि हमारे देश में हर एक पशु को उचित स्थान दिया जाता है। वैसे ये नामकरण यमराज के वाहन का सम्मान माना जा सकता है।
3. दारू रेलवे स्टेशन (झारखंड)
झारखंड में स्थित दारू रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है, जिनका नाम सुनकर हंसी तो आती है, दिमाग में यह भी आता है, कहीं दारू का मतलब मदिरा तो नहीं। यह रेलवे स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित है।
4. पनौती रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश में स्थित पनौती रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है। सुनने में बड़ा अजीब सा और अशुभ सा लगता है ना?
5. बीवीनगर रेलवे स्टेशन (हैदराबाद)
बीबीनगर रेलवे स्टेशन हैदराबाद के निकट स्थित है। इस रेलवे स्टेशन से गुजरेंगे तो अनायास ही पत्नी की याद तो आ ही जायेगी।
6. नाना रेलवे स्टेशन (राजस्थान)
ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में है और उदयपुर के निकट है। कदाचित इसका नामकरण किसी अधिक पुरानी कहानी पर आधारित है अथवा किसी महापुरुष के नाम पर इस स्टेशन का नाम रखा गया होगा।
7. बाप रेलवे स्टेशन (राजस्थान)
ये स्टेशन राजस्थान में जोधपुर के पास है। यह नाम अत्यंत सम्मानजनक लगता है। हो सकता है कोई पुराना किस्सा हो या वास्तव में पिता के रिश्ते को सम्मान देने के लिए इसका नामकरण किया गया हो।
8. काला बकरा रेलवे स्टेशन (पंजाब)
काला बकरा नाम का रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर में है। इसके बारे में कुछ भी कहना उचित नही होगा। 😁
9. बिल्ली जंक्शन (उत्तर प्रदेश)
बिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आता है। शायद ये नाम भी पालतू पशुओं के प्रति प्रेम दर्शाने के लिये ही रखा गया है।
10. दीवाना रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
दीवाना रेलवे स्टेशन उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत आता है। इस नाम को पढ़कर ऐसा खयाल आता है कि किसने ये नाम रखा होगा।
11. साली (जयपुर, राजस्थान)
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर डिवीजन में स्थित इस स्टेशन का नाम साली है। यह काफी छोटा सा स्टेशन है, जहां केवल दो प्लेटफॉर्म ही हैं। यहां रोजाना दो ट्रेनें रुकती हैं।
12. सहेली (मध्यप्रदेश)
साली, बाप, बीबी, नाना, महबूब सभी के नाम पर स्टेशन हैं तो सहेली को क्यों नाराज किया जाये। शायद इसी कारण ये नाम रखा गया है।
---------------------------------------------------------------------------
अन्य रोचक जानकारियां :
----------------------------------------------------------------------------
● ब्रह्म विवाह क्या होता है?
● ब्रह्म विवाह क्या होता है?
----------------------------------------------------------------------------
● बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अन्तर है?
● बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
----------------------------------------------------------------------------
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
----------------------------------------------------------------------------
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment