पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति के लक्षण क्या होते हैं?

पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति के मुख्य पांच लक्षण होते हैं जिन्हें देखकर पहचान सकते है कि वो व्यक्ति कितना स्वस्थ हैं। आइए देखते है पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति के लक्षण -

पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति के लक्षण क्या होते हैं?


● स्वस्थ व्यक्ति के चेहरे पर अधिकांश समय प्रसन्नता बनी रहती है। वो किसी को दुखी नहीं देख सकता। वो अपने आस-पास हर व्यक्ति की सहायता के लिए तत्पर रहता हैं और उन्हें प्रसन्न देखना चाहता है।

● पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर की बनावट बिल्कुल स्वस्थ होगी और देखने में न ज्यादा मोटा और न ज्यादा पतला होगा। शरीर पर वस्त्र भी बिल्कुल साफ सुथरे होगें। दृष्टिकोण और बात करने का तरीका बिल्कुल शांत होता है।

● पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति की दिनचर्या पुरी तरह से निश्चित होगी। सुबह जगना, व्यायाम, भोजन, व्यवसाय आदि सभी कार्य एकदम निश्चित समय पर ही होंगे। 

● स्वस्थ्य व्यक्ति के जीवन जीने का ढंग सभी लोगों से अलग होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन के प्रत्येक कार्य को सोच समझ कर करते हैं। बोलने अथवा कोई निर्णय लेने से पूर्व भली प्रकार से विचार करते हैं। 

● पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति दयावान, शांतिप्रिय, और निडर होता है,  प्रत्येक समस्या से लडऩे के लिए सदा तत्पर रहता है।। ऐसे व्यक्ति अपने साथ-साथ दुसरो को भी सच के रास्ते पर चलना और परमात्मा की और ले जायेगा जिससे सब का अच्छा हो सब खुश हो और कोई भी एक दूसरे को नुकसान ना पहुंचाये।

अन्य रोचक जानकारियां :

----------------------------------------------------------------------------
● कर्फ्यू और लॉकडाउन में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● ब्रह्म विवाह क्या होता है?
----------------------------------------------------------------------------
● बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
----------------------------------------------------------------------------
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
----------------------------------------------------------------------------
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment