अधिकतर लोग यही मानते हैं कि युपीआई पेमेंट के लिये इंटरनेट होना अति आवश्यक है या बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट नही हो सकता। लेकिन ऐसा नही है। बिना इंटरनेट के भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। आइये जानते हैं बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट करने का एकदम सरल तरीका ! लेकिन उससे पहले जान लें कि यूपीआई क्या होता है -
UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के माध्यम से आप दो बैंक खातों के बीच धन का लेन देन कर सकते हैं और वो भी किसी भी मोबाइल फोन से। इसका अर्थ है कि आप किसी व्यक्ति, व्यापारी या सेवा प्रदाता को खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने या भुगतान अधिकृत करने के लिए पेमेंट कर सकते हैं। आप या तो उसका QR कोड स्कैन कर सकते हैं या फिर आप उनका मोबाइल नंबर अपनी UPI ऐप में डालकर भी भुगतान कर सकते हैं।
आइये अब जानते हैं बिना इंटरनेट किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसा भेजने का तरीका :
सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है या नहीं। अगर आपने UPI के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके भी ऐसा कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने फोन से *99# पर कॉल करना है।
अब आपको बहुत सारे विकल्पों के साथ एक सूची दिखाई देगी। लेकिन क्योंकि हमें केवल मनी ट्रांसफर करना है तो आपको 1 टाइप करना होगा और एंटर करना होगा।
इसके बाद आप जिसे भुगतान कर रहे हैं उसका मोबाइल नंबर टाइप करें और एंटर कर दें। फिर जितने पैसे भेजने हैं उसे दर्ज करें और सेंड पर टैप करें। भुगतान करने के लिए रिमार्क दर्ज करें। फिर लेन-देन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन एंटर करें। इसके बाद आपका UPI लेन-देन इंटरनेट का उपयोग किए बिना पूरा हो जाएगा।
-----------
यह भी पढ़ें :
----------------------------------------------------------------------------
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
● ईश्वर का अद्भुत न्याय..! (कहानी)
----------------------------------------------------------------------------
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
----------------------------------------------------------------------------
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment