भारत का वीआईपी पेड़ जिसकी सुरक्षा पुलिसकर्मी करते हैं!

क्या आपने कभी सुना है कि कोई पेड़ भी वी आई पी हो सकता है, जिसकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात रहें और वो भी चौबीसों घंटे..?
लेकिन यह सत्य है। आइए जानते हैं कौनसा है ये पेड़..! 
VIP Tree in india
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच रायसेन जिले के सलामतपुर की पहाड़ी पर लगा है देश का सबसे वीवीआईपी पेड़। इस पेड़ की सुरक्षा में 4 सुरक्षाकर्मी स्थाई रूप से 24 घण्टे सुरक्षा करते है।
21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने यहां प्रस्तावित बौध्द विश्वविद्यालय के भूमि पूजन समारोह में यह वोधि वृक्ष लगाया था। इसका पत्ता भी टूटकर गिरता है तो इसकी रिपोर्ट भोपाल में उच्च स्तर तक जाती है। विशेष बात यह भी है कि इस पेड़ का किसी वीआईपी व्यक्ति की भांति मेडिकल चेकअप भी किया जाता है। सामान्य तौर पर लोग इसे पीपल का पेड़ मानते हैं, लेकिन इसकी कड़ी सुरक्षा को देख उनके दिमाग में यह प्रश्र जरूर उठता है कि ये पेड़ की इतना विशेष क्यों हैं।
15 फीट ऊंची जालियों से घिरा और आस-पास खड़े पुलिस के जवानों को देख यह पेड़ किसी वीवीआईपी की भांति ही लगता है। यह पेड़ इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह बोधी वृक्ष है। इसे श्रीलंका के राष्ट्रपति ने यहां आकर रौपा था।
बौद्ध धर्मगुरु मानते हैं कि भगवान बुध्द ने बोधगया में इसी पेड़ के नीचे ही ज्ञान प्राप्त किया था। वहीं भारत से सम्राट अशोक भी इसी पेड़ की शाखा को श्रीलंका लेकर गए थे। इस पेड़ के स्वास्थ्य का भी ध्यान किसी व्यक्ति विशेष की भांति ही रखा जाता है।
बकायदा 15 दिनों में एक बार सरकार जांच करवाती है। जरूरी खाद और पानी की व्यवस्था भी की जाती है। सरकार की भी कोशिश रहती है कि पेड़ का एक पत्ता भी टूटने नहीं पाए। इसलिए 24 घंटे सुरक्षा की जाती है। इस पेड़ को चारों तरफ फैंसिंग से सुरक्षित रखा गया है। यदि एक पत्ता भी टूटता है तो इसकी रिपोर्ट भोपाल में सरकार में उच्च स्तर पर ली जाती है। इसका एक पत्ता भी सूख जाता है तो प्रशासन में हलचल मच जाती है।
सरकार ने इसके लिए विशेष व्यवस्था भी कर रखी है। इसकी देखरेख उद्यानिकी विभाग, राजस्व, पुलिस और सांची नगरपरिषद मिलकर करते हैं। ये सभी विभाग इस बोधि वृक्ष का ध्यान रखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
---

यह भी पढ़ें..

----------------------------------------------------------------------------
● परसेंटेज और परसेंटाईल में क्या अन्तर है?
----------------------------------------------------------------------------
● न्यायाधीश सदैव 'भावहीन' क्यों दिखाई देते हैं?
----------------------------------------------------------------------------
● हाथ पर कलावा क्योंं बांधते हैंं?
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
 

No comments:

Post a Comment