भारत में विश्व का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है जिसे 'द ग्रेट बनयान ट्री' कहा जाता है जिसकी आयु करीब 260 वर्ष है।
यदि आप इस पेड़ को दूर से देखेंगे तो आपको जंगल जैसा दिखाई देगा, मगर आप इसके अंदर जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि यह केवल एक पेड़ है। इस विशालकाय बरगद का क्षेत्रफल 14500 वर्ग मीटर है और इसकी ऊंचाई करीब 25 मीटर है आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह पेड़ कितना विशाल है।
भारत और विश्व का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन में है। इसकी सुरक्षा और देखरेख के लिए 13 लोगों की टीम बनाई गई है।
80 से भी अधिक पक्षियों के प्रजाति उसी पेड़ पर रहते हैं।
द ग्रेट बनयान ट्री को प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ा। इस पेड़ को दो बार चक्रवात से नुकसान हुआ था। पहले सन् 1884 में और फिर 1925 में चक्रवात के समय इसकी मुख्य शाखा में फफूंद लग गई थी जिससे पेड़ को बचाने के लिए इसकी मुखिया शाखा काटनी पड़ी थी जिसकी चौड़ाई लगभग 50 फीट थी।
इसके बावजूद भी आज तक यह पेड़ दुनिया का सबसे विशालकाय पेड़ है इस पेड़ का नाम की गिनीज़ बुक में भी अंकित है।
-
अन्य रोचक जानकारियां..
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment